ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ पीजीआई का सर्वर डाउन होने से मरीज बेहाल 

लखनऊ पीजीआई का सर्वर डाउन होने से मरीज बेहाल 

पीजीआई में शुक्रवार को सर्वर ने मरीजों और तीमारदारों को खूब छकाया। करीब चार घंटे सर्वर ठप होने से मरीज और तीमारदारों को ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए और भर्ती एवं जांच का कैश जमा करने में बड़ी मशक्कत...

लखनऊ पीजीआई का सर्वर डाउन होने से मरीज बेहाल 
निज संवाददाता, लखनऊ। Fri, 07 Jun 2019 12:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई में शुक्रवार को सर्वर ने मरीजों और तीमारदारों को खूब छकाया। करीब चार घंटे सर्वर ठप होने से मरीज और तीमारदारों को ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए और भर्ती एवं जांच का कैश जमा करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटो लाइन में लगे रहे।

पीजीआई ट्रॉमा में भी सर्वर की खराबी की चलते मरीजों को दिक्कतें हुईं। करीब चार घंटे बाद  सुबह 11 बजे सर्वर ठीक होने के बाद मरीज़ों ने राहत की सांस ली। पीजीआई प्रशासन का कहना है कि सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे दुरुस्त कर लिया गया।

पीजीआई में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पूरे संस्थान का सर्वर एकाएक ठप हो गया। सर्वर की वजह से  पीजीआई की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए हज़ारो मरीजों और तीमारदारों को घंटो  लाइन में खड़ा रहना पड़ा। ओपीडी के सैंपल कलेक्शन सेंटर, एफ ब्लॉक,  ट्रॉमा सेंटर, के साथ ही एफ ब्लॉक और जी ब्लॉक में भर्ती मरीजों का कैश नही जमा हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें