Lucknow Municipal Corporation Collects 34 Lakhs in Tax Camp 34 लाख गृहकर की वसूली की गई, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Corporation Collects 34 Lakhs in Tax Camp

34 लाख गृहकर की वसूली की गई

Lucknow News - लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति की मदद से नगर निगम ने पार्क संख्या-1 में कर निर्धारण एवं राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाया। इस शिविर में 185 भवनों का कर निर्धारण करते हुए 34 लाख की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on
34 लाख गृहकर की वसूली की गई

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति एवं नवोदय आवासीय कल्याण समिति के अनुरोध पर नगर निगम ने रविवार को कर निर्धारण एवं राजस्व वसूली के लिए शिविर सेक्टर-8, पार्क संख्या-1 ( टंकी वाले पार्क) में लगाया। इस दौरान 185भवनों का कर निर्धारण करते हुए 34 लाख की धनराशि वसूली गई। नगर निगम में अब तक कैम्प लगा कर पूर्व में जमा की गई धनराशि में अधिकतम है l इस दौरान जोनल अधिकारी अमर जीत, कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, कर निरीक्षक इमरान खान ने रिकवरी की। निगम की टीम के सहयोग के लिए महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय , अनिल त्रिपाठी , ज्ञानेन्द प्रताप चन्द्रशेखर, आशा त्रिपाठी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।