Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Corporation Appeals to Property Owners to Update Mobile Numbers for Property Tax Notifications

निगम के गृहकर में रिकार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज कराएं

Lucknow News - लखनऊ नगर निगम ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे गृहकर रिकॉर्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। इससे गृहकर से संबंधित सूचनाएं समय-समय पर मिल सकेंगी। यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो इसे ईमेल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ ने समस्त भवन स्वामियों से अपील की है कि नगर निगम लखनऊ के गृहकर रिकॉर्ड में अपना-अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं व इसे अपडेट रखें, जिससे समय-समय पर गृह कर के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो सके। भुगतान संबंधी कार्रवाई में आसानी हो सके। इसी क्रम में नगर निगम की ओर से एक ईमेल आईडी informationlmc@gmail.com जारी की गई है। नगर निगम लखनऊ के गृहकर रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर दर्ज न होने, मोबाइल पर एसएमएस न पहुंचने अथवा नंबर अपडेट न होने की स्थिति में भवन स्वामी भवन की हाउस आईडी के साथ अपना मोबाइल नंबर उक्त ईमेल पर प्रेषित कर सकते हैं, जिसे शीघ्र अपडेट कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें