इंस्पायर आवर्ड योजना में लखनऊ से सर्वाधिक 6260 नामांकन
Lucknow News - -प्रदेश के प्रथम छह स्थान में लखनऊ मण्डल के चार जिले -लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इंस्पायर अवार्ड योजना में लखनऊ ने सर्वाधिक 6260 नामांकन किये हैं। लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 28325 नामांकन हुए हैं। प्रदेश भर में शुरू के छह स्थान में लखनऊ मण्डल के चार जिले शामिल हैं। इसमें कक्षा छह से 12 वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन कर सकते हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मॉनक के नामांकन 15 जून से शुरू हुए थे। अभी नामांकन के दो दिन बचे हैं। इंस्पायर मॉनक पोर्टल पर नामांकन करने में आने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए उनसे 9415012946 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने मण्डल के सभी जिलों के डीआईओएस से 15 सितम्बर तक गुणवत्तापरक नवीन विचारों के अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिये हैं। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित योजना में छात्र-छात्राओं के आइडिया के चयन होने पर इन्हें पहले चरण में 10 हजार की प्रोत्साहन राशि मॉडल बनाने के लिये दी जाती है। जिला नामांकन संख्या लखनऊ 6260 हरदोई 5606 उन्नाव 5102 लखीमपुरखीरी 4569 सीतापुर 3969 रायबरेली 2819
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




