एलयू में पीजी के 10 पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत परास्नातक स्तर के 10 पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया। परीक्षाएं 13 जनवरी से शुरू होंगी। कार्यक्रम में एमएससी...

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत परास्नातक स्तर के 10 पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया गया है। इसे एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाओं की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि जिन विषयों के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमपीएड, एमएससी न्यूट्रिशियन, एमएससी एप्लायड जियोलॉजी, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी भूगर्भ विज्ञान, एमएससी पर्यावरणीय अध्ययन और एमए राजनीतिशास्त्र शामिल हैं। परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी तरह की आपत्ति अथवा समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी प्रशासनिक भवन स्थित परीक्षा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।