ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलविवि नया सत्र तैयारियां

लविवि नया सत्र तैयारियां

लीड.... नए कलेवर में कल से शुरू होगा लविवि का नया सत्र -वेबसाइट पर आए कई विभागों के टाइम टेबल -आईडी कार्ड चेक करके मिलेगा परिसर में प्रवेश लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय का नया सत्र...

लविवि नया सत्र तैयारियां
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Jul 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

लीड.... नए कलेवर में कल से शुरू होगा लविवि का नया सत्र -वेबसाइट पर आए कई विभागों के टाइम टेबल -आईडी कार्ड चेक करके मिलेगा परिसर में प्रवेश लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय का नया सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और एक बार फिर छात्रों के स्वागत के लिए विवि पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। ज्यादातर विभागों के टाइम टेबल वेबसाइट पर आ चुके हैं और परिसर में रैगिंग जैसी घटनाएं रोकने के इंतजाम भी किए गए हैं। कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि उन्होंने शिक्षकों को विशेष रूप से हिदायत दी है कि किसी हाल में कक्षाएं प्रभावित न हों और नए छात्रों को भी दिक्कत न हो। परिसर में अराजक तत्वों के प्रवेश रोकने के लिए सोमवार को सभी के आईकार्ड चेक किए जाएंगे। प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी फीस प्रवेश के लिए रसीद व एलॉटमेंट लेटर दिखाना होगा। द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र अपना पुराना पहचान पत्र व फीस रसीद लेकर आएंगे। डीन ऑफिस से मिलेंगे आईकार्ड: प्रथम वर्ष के छात्र पहले दिन अपने-अपने फैकल्टी डीन के कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे। वहां एलॉटमेंट लेटर दिखाने के बाद उन्हें आईकार्ड जारी किए जाएंगे। साथ उन्हें कक्षाओं की पूरी जानकारी भी वहीं से मिलेगी। रैगिंग रोकने के लिए हेल्पलाइन विवि में सोमवार से आने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को पूरी सुरक्षा देने के लिए प्रॉक्टर कार्यालय में हेल्पलाइन सेल काम करेगी। इसमें प्रॉक्टर के नंबर, ईमेल आईडी के अलावा एडिशनल प्रॉक्टर व असिस्टेंट प्रॉक्टर के सीयूजी नंबर भी शामिल हैं। छात्रों को किसी तरह की समस्या हो तो वे बेझिझक इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। सीयूजी नंबर एक ही सीरीज के हैं तो छात्रों को याद करने में भी दिक्कत नहीं होगी। कुलपति ने कहा है कि छात्र किसी भी सीयूजी नंबर पर कॉल कर सकते हैं और ये सारे नंबर सभी विभागों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे। proctor@lkounic.ac.in राष्ट्रीय टोल फ्री नं.- 1800-180-5522 हेल्पाइन ईमेल- helpline@antiragging.in प्रॉक्टर ऑफिस- 0522-2740401 प्रॉक्टर- 7991200510 डीएसडब्ल्यू- 9415545453 चीफ प्रोवोस्ट- 7991200536 एडिशनल प्रॉक्टर-7991200511, 7991200512, 7991200513, 7991200514, 7991200516, 7991200551 असिस्टेंट प्रॉक्टर- 7991200517, 7991200518, 7991200519, 7991200520, 7991200521, 7991200522, 7991200523, 7991200524, 7991200525, 7991200526, 7991200527, 7991200528, 7991200529, 7991200530, 7991200531, 7991200532, 7991200533, 7991200534, 7991200535

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें