ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलविवि सेंट्रल मेस

लविवि सेंट्रल मेस

मेस तैयार, उद्घाटन का इंतजार -15 अगस्त से पहले होना है उद्घाटन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विवि में के इस सत्र में जब छात्र हॉस्टल में रहने आएंगे तो उनके खाने का इंतजाम सेंट्रल मेस में होगा, न कि...

लविवि सेंट्रल मेस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Jul 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मेस तैयार, उद्घाटन का इंतजार -15 अगस्त से पहले होना है उद्घाटन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विवि में के इस सत्र में जब छात्र हॉस्टल में रहने आएंगे तो उनके खाने का इंतजाम सेंट्रल मेस में होगा, न कि हॉस्टल में। तकरीबन एक करोड़ की लागत से यह सेंट्रल मेस बनकर तैयार हो चुकी है और अब इसके उद्घाटन का इंतजार है। सेंट्रल मेस में ओल्ड कैम्पस के 6 ब्वॉएज हॉस्टल के लड़कों का ही खाना बनेगा, लड़कियों के हॉस्टल की मेस पहले की तरह चलती रहेंगी। पहले होगा बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन: कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि मेस का उद्घाटन जल्द ही करवाया जाएगाख, इसके लिए राज्यपाल का समय मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि छात्र जब पहली बार मेस में जाएंगे तो अपनी हॉस्टल फीस की रसीद वहां जमा करेंगे और उसके बाद उनका बायोमैट्रिक रजिस्ट्रशन किया जाएगा। इसके बाद छात्र जितनी बार भी मेस में खाना खाने आएंगे, उन्हें बायोमैट्रिक अटेंडेंस दर्ज करानी होगी। पूरा रिकॉर्ड मेस के पास रहेगा: मेस का पूरा मैनेजमेंट उसी कार्यदायी संस्था के हाथ में होगा जिसे मेस का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। हालांकि अभी तक संस्था का चयन नहीं हुआ है। कुलपति ने बताया कि छात्रों का पूरा डाटा मेस में ही रहेगा ताकि हर रोज यह जानकारी मिलती रहे कि मेस में रेगुलर कितने छात्र आ रहे हैं। इसके अलावा यह व्यवस्था भी की जा रही है कि अगर कोई छात्र किसी दिन खाना नहीं खा रहा है तो उसे पहले से सूचना देनी होगी ताकि उससे उस दिन का पैसा न लिया जाए। छात्रों के अलावा अगर कोई और मेस से खाना लेना चाहेगा तो उसे खाने का पेमेंट करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें