ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलविवि : परीक्षा के दौरान कैम्पस में प्रवेश प्रतिबंधित

लविवि : परीक्षा के दौरान कैम्पस में प्रवेश प्रतिबंधित

LU _ admission to campus admission during examination

लविवि : परीक्षा के दौरान कैम्पस में प्रवेश प्रतिबंधित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Feb 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

- विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए निर्देश

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के साथ कैम्पस में प्रवेश करने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रॉक्टर प्रो. विनोद सिंह ने शनिवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रॉक्टर ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र देखकर सुबह 7.30 बजे से गेट नंबर-1, 2, 4 एवं 5 से अंदर जाने की अनुमति होगी। वहीं, परीक्षा ड्यूटी में नियोजित शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा गेट नंबर-2 एवं 4 पर अपने वाहन रखने के बाद पूर्व की भांति परीक्षा कैम्पस में आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थियों को अपने साथ कोई पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या बैग आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसी सामग्री पाए जाने पर उसे मु य द्वार के बाहर रखवा दिया जाएगा। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विवि प्रशासन की नहीं होगी। यदि सामग्री परीक्षा कक्ष में पायी जाएगी तो अनुचित साधन प्रयोग के अंतर्गत उनकी परीक्षा निरस्त की जा सकती है। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित स्थल पर ही बैठकर परीक्षा देनी होगी। निर्धारित स्थल के अतिरिक्त अन्य जगह पर बैठकर परीक्षा देने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें