ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदुबग्गा में लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया

दुबग्गा में लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया

दुबग्गा के इटौली गांव स्थित असमत कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को बिजली कटौती व लो-वोल्टेज को लेकर प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने बताया कि लेसा ने 18 महीने पहले कॉलोनी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा...

दुबग्गा में लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 10 Jul 2020 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

काकोरी। हिन्दुस्तान संवाद दुबग्गा के इटौली गांव स्थित असमत कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को बिजली कटौती व लो-वोल्टेज को लेकर प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने बताया कि लेसा ने 18 महीने पहले कॉलोनी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा था लेकिन उसे ऊजीकृत नहीं किया। स्थानीय निवासी नफीस, अली अब्बास, हैदर अब्बास ने बताया कि क्षेत्र में रोजाना घंटों बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। कई बार जूनियर इंजीनियर और एसडीओ से ट्रांसफार्मर चालू करने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं दुबग्गा उपकेंद्र के जेई जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि एबीसी तार न होने से ट्रांसफार्मर ऊजीकृत नहीं किया जा सका। जल्द ही दूसरे उपकेंद्र से एबीसी लाकर ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें