ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊओमिक्रोन को देखते हुए 30% ज्यादा जांचें होंगी

ओमिक्रोन को देखते हुए 30% ज्यादा जांचें होंगी

लखनऊ | वरिष्ठ संवाददाता कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन को देखते हुए...

ओमिक्रोन को देखते हुए 30% ज्यादा जांचें होंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 01 Dec 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ | वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन को देखते हुए संक्रमितों की पहचान का अभियान स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दिया है। गुरुवार से करीब 30 फीसदी ज्यादा लोगों की जांच होगी। बस, रेलवे, एक्सप्रेस-वे पर भी जांच बढ़ाई जाएगी।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी रोजाना आठ से 10 हजार लोगों की जांच हो रही है। नए वेरिएंट के मद्देनजर जांच की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। रोजाना 13 के करीब जांचें होंगी। इसमें 70 फीसदी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच होगी। 30 फीसदी की एंटीजेन जांच होगी। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि नियमों की अनदेखी न करें। उन्होंने बताया कि 34 अस्पतालों में करीब 4000 बेड आरक्षित हैं। यह अस्पताल कोरोना की दूसरी लहर के वक्त आरक्षित किए गए थे। तबसे अस्पतालों को सूची से इन्हें नहीं हटाया गया था।

वहीं एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों से आ रहे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच बढ़ा दी गई है। रैंडम आधार पर दो फीसदी यात्रियों की जांच करने का निर्देश है। नए स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए जांच तीन से पांच फीसदी तक की जा रही है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।

इन बातों का रखें ध्यान

-सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर खुद को आईसोलेट करें

-भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें

-सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें

-मास्क का इस्तेमाल करें

-हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करें या फिर साबुन से धुलें

-नाक-आंख और चेहरे को बार-बार न छुएं

-इस्तेमाल मास्क को बाहर ही टांगे

-फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

फैक्ट फाइल

16 सक्रिय मरीज हैं

236208 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं

2651 मरीजों की सांसें थम चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें