ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोकमान्य व चंद्रशेखर के   सपने अधूरे- शिवपाल

लोकमान्य व चंद्रशेखर के   सपने अधूरे- शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) ने लोकमान्य तिलक व हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक समाजवादी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई । प्रसपा शिविर कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव ने दोनों...

लोकमान्य व चंद्रशेखर के   सपने अधूरे- शिवपाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 Jul 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) ने लोकमान्य तिलक व हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक समाजवादी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई । प्रसपा शिविर कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वतंत्रता व स्वराज एक दूसरे के पूरक हैं। आजाद भारत में गणतांत्रिक समाजवाद की स्थापना करना चाहते थे, इसीलिये उन्होंने भगत सिंह सदृश मननशील क्रांतिकारियों को संगठित कर हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक संघ का गठन किया था । तिलक के स्वराज व आजाद के समाजवाद के आदर्श तत्वतः एक  हैं। बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि बौद्धिक सभा आजाद के समाजवादी अवधारणाओं से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए सघन अभियान चलाएगी। शिवपाल यादव ने लालबाग स्थित  तिलक की प्रतिमा पर भी जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। दीपक मिश्र की अगुवाई में प्रसपा टोली जीपीओ स्थित शहीद स्तम्भ    शहीदों श्रंद्धाजलि देने पहुँची। वहां गंदगी देखकर प्रसपाई सफाई में जुट गए । पुलिस ने रोकने का प्रयास किया फलस्वरूप पुलिस से कहासुनी भी हुई ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें