ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएसटीएफ की रडार पर लोहिया के रेजिडेंट

एसटीएफ की रडार पर लोहिया के रेजिडेंट

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर पर नेशनल इलेजिबिलिटी इन्ट्रेस टेस्ट (नीट-2020) में सेंधमारी के आरेाप लगे हैं। उसने दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी। लोहिया संस्थान के...

एसटीएफ की रडार पर लोहिया के रेजिडेंट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 30 Sep 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर पर नेशनल इलेजिबिलिटी इन्ट्रेस टेस्ट (नीट-2020) में सेंधमारी के आरेाप लगे हैं। उसने दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी। सॉल्वर गैंग में लोहिया का नाम पर अधिकारियों में खलबली मच गई है। अधिकारियों ने गैरहाजिर चल रहे रेजिडेंटों का ब्यौरा तलब किया है। वहीं एसटीएफ के रडार पर लोहिया के रेजिडेंट डॉक्टर भी आ गए हैं। इनसे भी पूछताछ हो सकती है।लोहिया संस्थान में मेडिसिन विभाग में डॉ. सचिन कुमार मौर्या नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात है। सोमवार रात वह अचानक घर नहीं पहुंचा। सुबह राउंड के वक्त उसके साथियों ने अधिकारियों को डॉ. सचिन के लापता होने की सूचना दी। अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क साधा। तो घटना की जानकारी हुई। लोहिया संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि नॉन एकेडमिक रेजिडेंट की तैनाती 59 दिनों के लिए हुई थी।संस्थान में मची खलबलीडॉ. सचिन का मामला बुधवार को जंगल में आग की तरह संस्थान में फैल गई। उसके सार्थियों में खलबली मच गई। अब उसके सहयोगियों पर भी जांच की तलवार लटकने लगी है। एसटीएफ डॉ. सचिन के सहयोगियों से भी पूछताछ कर सकती है। ताकि सॉल्वर गैंग से जुड़े डॉक्टर तलाशे जा सकें।अधिकारियों का दावा संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक अभी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई। घटना में यदि संस्थान के रेजिडेंट का नाम आया तो उसे तत्काल हटा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें