ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोहिया में सात किलो का ट्यूमर निकालकर बचाई महिला की जान

लोहिया में सात किलो का ट्यूमर निकालकर बचाई महिला की जान

- आयुष्मान योजना के तहत मरीज का नि:शुल्क किया ऑपरेशन

लोहिया में सात किलो का ट्यूमर निकालकर बचाई महिला की जान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Dec 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

- आयुष्मान योजना के तहत मरीज का नि:शुल्क किया ऑपरेशन - ओवरी और यूट्रस काटकर अलग किया, ट्यूमर को जांच के लिए भेजा लखनऊ। निज संवाददाता लोहिया अस्पताल की डॉक्टरों ने बाराबंकी की महिला मरीज की ओवरी से सात किलो का ट्यूमर निकालकर जान बचाई है। साथ ही मरीज की ओवरी (अंडाशय) और यूट्रस (गर्भाशय) भी निकाल दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए इस ऑपरेशन में महिला का नि:शुल्क इलाज किया गया है। मरीज अब स्वस्थ है। अस्पताल के निदेशक ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की है। दो वर्ष से बना था दर्द बाराबंकी निवासी मीना देवी (40) के चार बच्चे हैं। उनके पेट में दो वर्ष से लगातार दर्द की समस्या बनी हुई थी। उनके पति व अन्य परिवारीजनों ने बाराबंकी और लखनऊ में कई जगह इलाज कराया। उन्हें हमेशा दर्द की दवा दे दी जाती थी, जिससे कुछ समय के लिए राहत मिलती थी। पर, लगातार पेट फूलता रहा। इस पर परिवारीजनों ने मीना को लोहिया अस्पताल के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुषमा सिंह को ओपीडी में दिखवाया। फटने की कगार पर था ट्यूमर डॉ. सुषमा ने अल्ट्रासाउंड समेत मीना की अन्य जांचें करवाई। तो उसमें ट्यूमर का पता चला। डॉ. सुषमा ने मंगलवार को टीम में डॉ. शैलजा, एनेस्थेटिक डॉ. राजेश व डॉ. शबनम, सिस्टर गौड़, जानकी के साथ ऑपरेशन किया। ओवरी से सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। गंभीरता को देखते हुए ट्यूमर के साथ मीना की ओवरी, यूट्रस को भी निकाल दिया गया है। डॉ. सुषमा ने बताया कि कुछ समय और ट्यूमर अंदर रहता तो फट सकता था। इससे मरीज की जान भी जा सकती थी। ट्यूमर को जांच के लिए लोहिया संस्थान में भेज दिया गया है। पूरा इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क किया गया है। लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने डॉ. सुषमा समेत पूरी टीम की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें