लॉकडाउन: केजीएमयू में गरीब मरीजों को नहीं मिल रही दवाएं
केजीएमयू में गरीब मरीजों के इलाज पर संकट आ गया है। वार्ड में भर्ती गरीब मरीजों को दवाई मिलने में अड़चन आ रही है। इसमें सबसे ज्यादा दुश्वारियां कैंसर, गुर्दा, दिल, एसिड अटैक समेत दूसरी गंभीर बीमारियों...

केजीएमयू में गरीब मरीजों के इलाज पर संकट आ गया है। वार्ड में भर्ती गरीब मरीजों को दवाई मिलने में अड़चन आ रही है। इसमें सबसे ज्यादा दुश्वारियां कैंसर, गुर्दा, दिल, एसिड अटैक समेत दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को झेलनी पड़ रही है। दवा आपूर्ति करने वाली संस्था केजीएमयू को पत्र लिखा गया है। जिसमें संस्था ने लॉकडाउन के चलते दवा आपूर्ति में कठिनाई जाहिर की है।
केजीएमयू में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री राहत कोष से गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। असाध्य, आयुष्मान, जननी सुरक्षा योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश है। इन मरीजों को जांच व दवा तक की मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
लॉक डाउन से बड़ी मुश्किलें
इन योजनाओं के तहत भर्ती मरीजों को दवा लोकल परचेज के माध्यम से संस्था उपलब्ध करा रही थी। लॉक डाउन के चलते दवा की आपूर्ति में कठिनाई आ रही है। इसके बाद संस्थानों ने केजीएमयू प्रशासन को पत्र लिखा है। कहा, दवा को मंगाने में दिक्कत हो रही है, जो दवाएं उपलब्ध हैं। उन्हें आपूर्ति की जा रही है।
समय पर नहीं मिल रही दवाई: समय पर दवा ना मिलने से भर्ती गरीब मरीजों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। मरीज महंगी दवाएं बाजार से खरीदने को मजबूर है। हालात ये हैं कि मरीजों को दवाओं के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
