ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या का स्थान : योगी आदित्यनाथ

विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या का स्थान : योगी आदित्यनाथ

विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या का स्थान : योगी सीएम का दौरा मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, बोले-अन्य दलों से अच्छी छवि बनाएं कहा-कोई...

विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या का स्थान : योगी आदित्यनाथ
Center,LucknowWed, 31 May 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व के मानचित्र पर होगा अयोध्या का स्थान : योगी सीएम का दौरा मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, बोले-अन्य दलों से अच्छी छवि बनाएं कहा-कोई भी ऐसा कार्य न करें जो पार्टी की छवि को धूमिल करने वाला साबित हो फैजाबाद हिन्दुस्तान संवाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मर्यादा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा कार्य करें जिससे हम अन्य दलों की कार्यशैली से अलग व श्रेष्ठ दिखें। हमारे कार्यों की लोग सराहना करें। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिएऐ पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे। अयोध्या के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए श्री योगी ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने अयोध्या के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या के चहुंमुखी विकास के लिए नगर निगम बनाया है। नगर निगम के गठन से अयोध्या के साथ ही पूरे जिले का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम के विकास का खाका खींचने के लिए हमारे साथ कई अधिकारी आए हैं। अयोध्या की गरिमा और महिमा के अनुरूप विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम विश्व के मानचित्र पर अयोध्या को स्थापित कराएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व संगठन के बीच समन्वय बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को प्रत्येक गांव, कस्बों व महानगरों में अभियान के रूप में चलाने की बात कही। उन्होंने इस पर चिन्ता व्यक्त किया कि देश के 100 गन्दे शहरों में 52 जिले उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन को चुनौती के रूप में लेने की बात कही। --------------------------------------------- विरोधी दलों के लोग कर रहे गड़बड़, होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिया है। इससे सपा व बसपा जैसी पार्टियां घबरा गई हैं। इसीलिए अब विरोधी दलों के लोग कानून व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हैं। उन्होंने सहारनपुर व नोएडा का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी लोग कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किए हैं, उन्हे चिन्हित कर लिया गया है। उनको किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद लल्लू सिंह, राज्यसभा सदस्य विनय कटियार, अम्बेडकरनगर सांसद हरिओम पाण्डेय, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामचन्द्र यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, शोभा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, परमानन्द मिश्र, व जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष भी मौजूद रहे। ------------------------------------------- योगी के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े भव्य आगवानी हवाई पट्टी से लेकर अयोध्या की सड़कों तक सुरक्षा कर्मियों की चौकसी रही हेलीकाप्टर से नीचे उतरते समय सीएम ने किया सबका अभिवादन फोटो फाइल नंबर 31 एफजेडपीआईसी 13- कैप्शन- फैजाबाद हवाई पट्टी पर गार्ड आफ आनर के दौरान सलामी देते मुख्यमंत्री फैजाबाद हिन्दुस्तान संवाद मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार फैजाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं, अयोध्या के साधु-संतों व जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। हवाई पट्टी से लेकर उनके अयोध्या और फैजाबाद के सभी कार्यक्रमों में व्यापक सुरक्षा व्यस्था रही। बुधवार को नाका स्थित हवाई पट्टी सुरक्षा कर्मियों की चौकसी से सेना की छावनी में तब्दील हो गयी थी। निर्धारित समय प्रात: नौ बजे से 12 मिनट की देरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर हवाई पट्टी पर उतरा। सीएम ने हेलीकाप्टर की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया। यहां फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, अम्बेडकर नगर सांसद हरिओम पाण्डेय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक शोभा सिंह, गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी व भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड आफ आनर दिया गया। 10 मिनट के अंदर ही सीएम लम्बे काफिले के साथ अयोध्या के लिए कूच कर गए। हवाई पट्टी पर बुधवार को सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। भाजपा के कुल 27 प्रमुख पदाधिकारियों को ही हवाई पट्टी में जाने के लिए पास जारी किए गए थे। यहां तक कि मीडिया को भी अन्दर जाने के लिए प्रतिबन्धित किया गया था। सीएम के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं की ओर से लाए गए बुके भी सुरक्षा कारणों के चलते हवाई पट्टी पर ले जाने से रोक दिया गया। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में योगी को देखने की चाहत लेकर आए कार्यकर्ताओं को सड़क पर खड़े होकर सीएम का हेलीकाप्टर उतरने से लेकर अयोध्या जाने तक का दृश्य देखना पड़ा। हवाई पट्टी पर योगी का स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं में पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, शक्ति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्त, संजीव सिंह, विश्वनाथ सिंह, दिवाकर सिंह,रोहित पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें