ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेट्रो के भूमिगत स्टेशनों पर लगने लगे एस्क्लेटर

मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों पर लगने लगे एस्क्लेटर

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों पर लगने लगे एस्क्लेटर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 30 Jun 2018 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग से सचिवालय के बीच सुरंग में बिछायी जा रही है पटरी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों पर एस्क्लेटर लगाने का काम शुरू हो गया है। चारबाग, हुसैनगंज व सचिवालय तीनों स्टेशनों पर एस्क्लेटर लगाए जा रहे हैं। लिफ्ट भी लग रही है। शनिवार को एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने निरीक्षण कर खुद इन कामों देखा। उन्होंने अधिकारियों को कामों में और तेजी लाने का निर्देश दिया है। ताकि अगले चार महीने के भीतर इन स्टेशनों को पूरी तरह से तैयार किया जा सके।

एमडी ने सबसे पहले हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां कान्कोर्स एरियार में फ्लोरिंग का काम होता मिला। इसके अलावा दोनों तरफ के प्रवेश व निकास द्वार पर स्वचलित सीढ़ियां (एस्क्लेटर) लगाया जा रहा था। कस्टम रिलेशन असिस्टेंट, वातानुकूलित सिस्टम का काम भी चल रहा था। एमडी ने यूपीएस रूम का भी मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने सचिवालय मेट्रो स्टेशन का मुआयना किया। यहाँ कान्कोर्स व प्लेटफार्म के काफी हिस्से पर टाइल्स लगायी जा चुकी है। बचे हिस्से पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। चारबाग से सचिवालय के बीच सुरंग में पटरी बिछाने का काम भी एक तरफ किया जा रहा था। दूसरी पटरी का काम पूरा हो चुका है। तीनों भूमिगत मेट्रो स्टेशनो के प्लेटफार्म के बगल में ट्रैक बेड बनाने का पूरा हो चुका है। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन का काम भी काफी आगे मिला। यहां काफी काम पूरा हो चुका है। यहां भी स्वचलित सीढ़ियां लगायी जा रही थीं। एमडी ने यहां के कामों को संतोषजनक बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें