ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएलएमआरसी ने जीता आरओएसपीए पुरस्कार

एलएमआरसी ने जीता आरओएसपीए पुरस्कार

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को यूनाइटेड किंगडम में अंतरराष्ट्रीय ‘रयल सोसायटी फोर द प्रिवेंशन आफ ऐक्सिडेंट्स (आरओएसपीए) ने सम्मानित किया है। यह पुरस्कार पाने वाला देश की पहली मेट्रो है। हाल...

एलएमआरसी ने जीता आरओएसपीए पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 20 Sep 2018 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को यूनाइटेड किंगडम में अंतरराष्ट्रीय ‘रयल सोसायटी फोर द प्रिवेंशन आफ ऐक्सिडेंट्स (आरओएसपीए) ने सम्मानित किया है। यह पुरस्कार पाने वाला देश की पहली मेट्रो है। हाल ही में यूके के ग्लासगो में आयोजित एक कार्यक्रम में एलएमआरसी को यह पुरस्कार दिया गया है।

आरओएसपीए ने लखनऊ मेट्रो को प्रोजेक्ट/इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में उत्तर-दक्षिण करिडोर के लिए सिल्वर पुरस्कार दिया है। जिसे एलएमआरसी में वर्क्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक संजय मिश्रा ने पुरस्कार को ग्रहण किया। गत जुलाई में सोसायटी ने एलएमआरसी को सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने व वर्ष 2017 में परियोजना काम करने वाले कर्मचारियों, उपभोक्ताओं, कन्ट्रैक्टर्स आदि की समुचित मदद करने के लिए चुना था।

पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान

एलएमआरसी को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से बेस्ट अर्बन मास ट्रांजिट पुरस्कार, बेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट फार एक्सिलेंस इन इनोवेटिव डिजाइन्स, बर्लिन (जर्मनी) में गोल्ड कैटेगरी के अंतरगत ईएसक्यूआर क्वलिटी पुरस्कार, प्रदेश सरकार ने नवाचार के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति पुरस्कार, मैड्रिड (स्पेन) में बिजनेस इनिशिएटिव डायरेक्शन्स (बीआईडी) ग्रुप वन द्वारा गोल्ड कैटेगरी के अंतरगत इंटरनैशनल क्वलिटी समिट (आईक्यूएस) पुरस्कार, मुंबई में प्रदत्त डन एण्ड ब्रैडस्ट्रीट इन्फ्रा अवर्ड, टेक्नलजी सभा पुरस्कार, आईसीआई (लखनऊ)- अल्ट्राटेक आउटस्टैंडिंग कंक्रीट अवार्ड व इंडिया ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा सर्वाधिक रेटिंग वाला प्लैटिनम प्रमाणीकरण आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें