ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदिल्ली की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो में होगी फिल्मों की शूटिंग

दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो में होगी फिल्मों की शूटिंग

तैयार होने वाली शूटिंग के मेट्रो में शूटिंग की पालिसी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो में भी फिल्मों की शूटिंग होंगी। फिल्म निर्माता मेट्रो व मेट्रो परिसर को कुछ शर्तों...

दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो में होगी फिल्मों की शूटिंग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Sep 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तैयार होने वाली शूटिंग के मेट्रो में शूटिंग की पालिसी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो में भी फिल्मों की शूटिंग होंगी। फिल्म निर्माता मेट्रो व मेट्रो परिसर को कुछ शर्तों के साथ शूटिंग के लिए ले सकेंगे। एलएमआरसी टोटल व्यावसायिक संस्थान है। लिहाजा वह मेट्रो परिसर व ट्रेन को शूटिंग के लिए किसी को मुफ्त नहीं देगा। अक्तूबर तक पालिसी तैयार हो जाएगी। इसके बाद लखनऊ मेट्रो को शूटिंग के लिए किराए पर देने का काम शुरू हो जाएगा। लखनऊ मेट्रो में फिल्मों की शूटिंग होगी। कई फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए एलएमआरसी से सम्पर्क साधा है। एलएमआरसी के पास मेट्रो के स्टेशनों व ट्रेन को शूटिंग के लिए उपलब्ध कराने की कोई नियमावली नहीं है। इसी वजह से वह अभी इसे शूटिंग के लिए नहीं दे रहा है। एलएमआरसी इसके लिए पालिसी तैयार करा रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के वरिष्ठ पीआरओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पालिसी काफी हद तक तैयार हो गयी है। लगभग एक महीने के भीतर सरकार व बोर्ड से मंजूरी लेकर इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही लखनऊ मेट्रो को भी शूटिंग के लिए दिया जाएगा। उसी के हिसाब से पालिसी तैयार करायी जा रही है। अमित का कहना है कि एलएमआरसी कामर्शियल संस्थान है। लिहाजा किसी को भी मेट्रो स्टेशन व ट्रेने में मुफ्त प्रवेश व यात्रा की अनुमति नहीं होगी। फिल्म की शूटिंग की बात तो दूर है। --------------------------------------------------- छुट्टियों में दिल्ली मेट्रो का किराया सस्ता, लखनऊ में कोई रियायत नहीं दिल्ली में छुट्टियों के दिनों में मेट्रो का किराया सस्ता हो जाता है। जबकि लखनऊ मेट्रो में एक रूपए की भी छूट नहीं मिलती है। दिल्ली में रविवार व अन्य राष्ट्रीय अवकाश के दिनों में किराया कम हो जाता है। लखनऊ मेट्रो में एक स्टेशन(एक किलोमीटर) का किराया जहां 10 रुपए है वहीं दिल्ली मेट्रो में रविवार व अवकाश के दिनों में एक से लेकर पांच किलोमीटर तक का किराया मात्र 10 रुपए है। जबकि लखनऊ में पांच किलोमीटर तक का किराया 20 रुपए है। दिल्ली में पांच से लेकर 12 किलोमीटर तक का किराया केवल 20 रुपए है जबकि लखनऊ मेट्रो में आठ स्टेशन का किराया 30 रुपए है। आम दिनों में भी दिल्ली मेट्रो का किराया लखनऊ मेट्रो से कम है। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक अक्तूबर से अपना किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। बढ़ाने के बावजूद उसका किराया लखनऊ मेट्रो से कम रहेगा। -----------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें