ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेट्रो की स्पीड रोक रहा है मवैया का स्पेशल पुल

मेट्रो की स्पीड रोक रहा है मवैया का स्पेशल पुल

स्पेशल पुल पर 15 की स्पीड में चलानी पड़ रही है मेट्रो, पुल में ज्यादा घुमाव होने से कम रही स्पीड लखनऊ। मवैया में बना स्पेशल पुल मेट्रो ट्रेन की स्पीड रोक रहा है। पुल पर मेट्रो लगभग 10 से 15 किलोमीटर...

मेट्रो की स्पीड रोक रहा है मवैया का स्पेशल पुल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 10 Sep 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पेशल पुल पर 15 की स्पीड में चलानी पड़ रही है मेट्रो, पुल में ज्यादा घुमाव होने से कम रही स्पीड लखनऊ। मवैया में बना स्पेशल पुल मेट्रो ट्रेन की स्पीड रोक रहा है। पुल पर मेट्रो लगभग 10 से 15 किलोमीटर की स्पीड में ही चल पा रही है। इसकी वजह से यात्रियों को मेट्रो के अगले स्टेशन पर पहुंचने में कुछ विलम्ब हो रहा है। एलएमआरसी के अधिकारी पुल पर स्पीड कम करने की बात तो मान रहे हैं लेकिन इसके निर्माण में किसी तरह की तकनीकी खामी होने से इनकार कर रहे हैं। मवैया में मेट्रो के लिए स्पेशल पुल बनाया गया है। यह देश में अपनी तरह का इकलौता पुल है। इसमें सबसे नीचे रोड है और इसके ऊपर रेलवे की ट्रेन के लिए पुल बना है। जिससे रेलवे की ट्रेनें चलती है। रेलवे पुल के ऊपर से मेट्रो के लिए पुल बनाया गया है। एलएमआरसी को इस पुल की डिजाइन में कई बार परिवर्तन करना पड़ा। कभी रेलवे की वजह से तो कभी मौके की स्थिति के हिसाब से। पुल के निर्माण के लिए जनता की सम्पत्ति का ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने इसे खुद डिजाइन कराया था। अब इस स्पेशल पुल पर ट्रेन दौड़ने लगी है। लेकिन ज्यादा घुमाव होने की वजह से यहां मेट्रो की स्पीड़ काफी कम हो रही है। पिछले पांच दिनों के कामर्शियल रन में यहां स्पीड को लेकर दिक्कतें आयी हैं। इससे लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि एलएमआरसी के अधिकारी पुल में किसी भी तरह की तकनीकी खामी होने से साफ इनकार कर रहे हैं। हालांकि वह पुल पर मेट्रो की स्पीड कम होने की बात स्वीकार रहे हैं। पुल पर मेट्रो 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार में चल रही है। -------------------------------- पुल पर तीन बार खराब हो चुकी है मेट्रो पिछले पांच दिनों में इस पुल पर तीन बार मेट्रो ट्रेन खराब हुई है। दो बार तो खराब ट्रेन का दूसरी ट्रेन से खींचकर डिपो ले जाना पड़ा है। जबकि एक बार इंजीनियरों ने मौके पर ही इसे ठीक कर दौड़ाया। --------------- मवैया स्पेशल पुल एक नजर में मवैया स्पेशल पुल की लम्बाई-255 मीटर सड़क के लेबल से पुल की ऊंचाई- 22 मीटर पुल के निर्माण पर खर्च करीब-34 करोड़ पुल के निर्माण में लगा वक्त करीब-16 महीने ------------------------------------------------ मवैया स्पेशल पुल पर मेट्रो की स्पीड जरुर कम हो रही है। पुल के पास कर्व ज्यादा है। इसकी वजह से मेट्रो की स्पीड कम की जा रही है। लेकिन इसमें किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है। पुल ठीक है। कुछ समय बाद स्पीड भी बढ़ जाएगी। महेन्द्र कुमार, निदेशक,रोलिंग स्टाक, एलएमआरसी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें