ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआज से अपनी निगरानी में मेट्रो दौड़ाएंगे कमिश्नर

आज से अपनी निगरानी में मेट्रो दौड़ाएंगे कमिश्नर

कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी मंगलवार से अपनी देखरेख में मेट्रो दौड़ाएंगे। वह ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक मेट्रो चलवाएंगे। इस दौरान वह मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं की जांच करेंगे। सोमवार को...

आज से अपनी निगरानी में मेट्रो दौड़ाएंगे कमिश्नर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 31 Jul 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी मंगलवार से अपनी देखरेख में मेट्रो दौड़ाएंगे। वह ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक मेट्रो चलवाएंगे। इस दौरान वह मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं की जांच करेंगे। सोमवार को भी सीएमआरएस ने मेट्रो ट्रैक व स्टेशनों की सुविधाओं का जायजा लिया। ट्राली से उन्होंने सिंगारनगर से चारबाग तक डाउन लाइन ट्रैक का परीक्षण किया है। सिंगारनगर से चारबाग के बीच के सभी छह स्टेशनों को देखा तथा अधिकारियों को कुछ सुझाव भी दिए। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) ने सोमवार को फिर से मेट्रो का परीक्षण शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन को देखा। यहां टिकट काउन्टर से लेकर जनता की अन्य सुविधाओं को भी परखा। सिंगारनगर में केवल एक तरफ प्रवेश व निकाश द्वार ही बन पाया है। इस बारे में भी उन्होंने एलएमआरसी के अधिकारियों से पूंछतांछ की। उन्होंने अफसरों से पूंछा कि वह दूसरा प्रवेश निकाश द्वार कब तक बना लेंगे। यहां के बाद उन्होंने आलमबाग स्टेशन तक डाउन लाइन ट्रैक की जांच की। ओवर हेड बिजली की लाइनों, सिग्नल सिस्टम का भी परीक्षण किया। लिफ्ट व एस्क्लेटर को भी देखा। यहां के बाद उन्होंने आलमबाग बस अड्डा स्टेशन, मवैया, दुर्गापुरी तथा चारबाग स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया। उन्होंने सुबह 10 बजे से रात साढ़े आठ बजे तक तकनीकी परीक्षण किया। -------------- आज डाउन लाइन ट्रैक के परीक्षण के साथ दौड़ाएंगे ट्रेन सीएमआरएस मंगलवार को मेट्रो के ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच के डाउनलाइन ट्रैक का परीक्षण करेंगे। वह ट्राली से ट्रैक का परीक्षण करेंगे। सुबह आठ से परीक्षण शुरू हो जाएगा। ट्रैक के परीक्षण के बाद वह अपनी निगरानी में मेट्रो भी दोड़ाएंगे। रात के 10 बजे पहले एक ट्रैक पर मेट्रो दौड़ायी जाएंगी। इसमें सभी आंकड़े सही पाए जाने पर वह अगले दिन दूसरे ट्रैक पर मेट्रो चलाएंगे। ट्रेन में वह खुद मौजूद रहकर मेट्रो के मूवमेंट पर नजर रखेंगे तथा आंकड़े एकत्र करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें