ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकचरा उठाया नही, दुकानदारों को थमा दी नोटिस

कचरा उठाया नही, दुकानदारों को थमा दी नोटिस

ने सरोजनीनगर इलाके में एक अनूठा कारनामा कर दिखाया। आलम यह कि न तो

कचरा उठाया नही, दुकानदारों को थमा दी नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Mar 2018 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवादनगर निगम ने सरोजनीनगर में दुकानदारों को कचरा उठाने के ऐवज में छह माह का प्रति दुकान 18 सौ रुपए का बिल भेजा है। नोटिस मिलते ही दुकानदार भड़क गए। दुकानदारों के अनुसार नगर निगम या कार्यदायी संस्था ईको ग्रीन के कर्मचारी कचरा उठाने आते ही नहीं। ऊपर से बिल भेज दिया। गुस्साए दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जबरदस्त विरोध को देखकर नगर निगम के अफसर ‘बैकफुट पर आ गए। प्रति दुकान 150 रुपए लेकर दुकानदारों को शांत कराया।नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए कार्यदायी संस्था मैसर्स ईको ग्रीन को जिम्मा दिया है। सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे और अवध विहार कालोनी रोड के दुकानदारों का कहना है कि कार्यदायी संस्था के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं। ऊपर से बिना पूर्व सूचना दिए कूड़ा उठाने के ऐवज में लम्बा चौड़ा बिल एक दर्जन दुकानों को भेज दिया गया। फिलहाल डेढ़-डेढ़ सौ रुपए लेकर आगे से कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को कूड़ा उठाने भेजने की नगर निगम ने बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें