ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकृषक के दो कोच यार्ड में पटरी से उतरे, लखनऊ मेल देर से रवाना

कृषक के दो कोच यार्ड में पटरी से उतरे, लखनऊ मेल देर से रवाना

लखनऊ। निज संवाददाता

कृषक के दो कोच यार्ड में पटरी से उतरे, लखनऊ मेल देर से रवाना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Oct 2019 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददातालखनऊ से नई दिल्ली से बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल समय से लखनऊ जंक्शन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से कुछ समय पहले ही जंक्शन यार्ड पर कृषक एक्सप्रेस डिरेल हो गयी। इससे दोनों ही ट्रेन का संचालन गड़बड़ा गया। कृषक एक्सप्रेस जंक्शन से रात 11.10 बजे रवाना होती है। लखनऊ मेल प्लेटफॉर्म छह से रात 10 बजे छूटती है। कृषक के जंक्शन प्लेटफॉर्म पर आते समय एक एसी और जनरल कोच पटरी से उतर गए। इसके चलते कई ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रह गईं और हज़ारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे कृषक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी। तभी इसके दो कोच यार्ड में डिरेल हो गए। इसके चलते जंक्शन आने वाली और जाने वाली ट्रेनों का संचालन लड़खड़ा गया। करीब तीन घंटे देरी से रवाना हुई लखनऊ मेललखनऊ मेल से दिल्ली जाने के लिए यात्री रात 9.30 बजे ही स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने का इंतज़ार करने लगे। ट्रेन लखनऊ जंक्शन रात 10 बजे रवाना होती है। समय बीता और 10 बज गए लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आयी। ट्रेन को लेकर स्टेशन पर कोई अनोउंसमेन्ट भी नहीं हो रहा था। इससे परेशान होकर यात्री पूछताछ कार्यालय पहुंचे। तो उन्हें ट्रेन के देरी से रवाना होने की जानकारी मिली। रेल अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ मेल ट्रेन को रवाना करने के लिए रुट से डिरेल कोच को हटाकर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है। ट्रेनें देरी से हुई रवाना वही, कृषक एक्सप्रेस के समय मे परिवर्तन कर दिया गया है। ये ट्रेन अब देर रात 2.10 बजे अपने समय से तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। यार्ड में डिरेलमेंट के चलते लखनऊ जंक्शन से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन भी 2 घंटे देरी से रवाना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें