ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमहंगे किराये के साथ बाराबंकी में बसों का ठहराव शुरू

महंगे किराये के साथ बाराबंकी में बसों का ठहराव शुरू

लखनऊ बाराबंकी एसी बस का सफर पांच से ग्यारह रुपये मंहगा

महंगे किराये के साथ बाराबंकी में बसों का ठहराव शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 17 Apr 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आलमबाग व कैसरबाग की एसी बसों का स्टापेज बाराबंकी में शुरू लखनऊ बाराबंकी एसी बस का सफर पांच से ग्यारह रुपये मंहगा लखनऊ। कार्यालय संवाददातालखनऊ बाराबंकी बाईपास पर बने नए बस अड्डे पर एसी बसों का ठहराव शुरू हो गया। इससे सवारियों को जहां एसी बसों की सेवाएं बाराबंकी बाईपास पर मिलने लगी। वहीं लखनऊ से बाराबंकी के बीच एसी बसों का सफर मंहगा हो गया। वजह बाराबंकी का पुराना बस अड्डा नए बस अड्डे से पांच किलोमीटर दूर है। इससे यात्रियों पर पांच से ग्यारह रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि आलमबाग और कैसरबाग से रवाना होने वाली सभी प्रकार की एसी बसों का ठहराव बाराबंकी नए बस अड्डे पर शुरू हो गया है। जहां दोनों दिशाओं से आवागमन करने वाली एसी बसें रूकेंगी। बसों के किराये में थोड़ा बदलाव किया गया है। साधारण श्रेणी की बसों में यात्रियों को पांच रुपये, एसी शताब्दी में सात रुपये, वोल्वो व स्कैनिया बसों में ग्यारह रुपये तक अतिरिक्त किराया लखनऊ से बाराबंकी तक सफर करने वाले यात्रियों को देना होगा। सुबह से रात्रि तक 18 बसों का ठहराव होगाबाराबंकी के एआरएम आरएस वर्मा बताते है कि एसी बसों का ठहराव शुरू होने से यात्रियों को अब एसी बस पकड़ने लखनऊ नहीं जाना होगा। बसों क ठहराव सुबह सात से रात्रि बारह बजे तक होगा। यहां से रवाना होने वाले बसों में यात्री बाराबंकी बस अड्डे से ऑनलाइन सीटों की बुकिंग करा सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें