ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाहनों के वीआईपी नंबर 9999 की मांग बढ़ी

वाहनों के वीआईपी नंबर 9999 की मांग बढ़ी

लखनऊ। दो व चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों के शौकीन लोगों में 9999 की मांग बढ़ गई है। इस बार नए वाहनों पर यूपी 32 केएम की सीरीज में 345 वीआईपी नंबरों की बोली लगनी शुरू हो गई है। पहले चरण में...

वाहनों के वीआईपी नंबर 9999 की मांग बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 24 Mar 2019 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। दो व चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों के शौकीन लोगों में 9999 की मांग बढ़ गई है। इस बार नए वाहनों पर यूपी 32 केएम की सीरीज में 345 वीआईपी नंबरों की बोली लगनी शुरू हो गई है। पहले चरण में जहां 0001 नंबर पर तीन लाख ऊपर बोली लगी। वहीं दूसरे चरण की बोली में 9999 नंबर के लिए तीन-तीन दावेदार मैदान में है। अभी तक इस नंबर के लिए बोली साढ़े सोलह हजार तक पहुंचेगी। एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह बताया कि दूसरे चरण की बोली लगाने के लिए 54 अलग-अलग नंबरों के लिए सौ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 1000, 7777 व 1818 नंबरों के लिए तीन से ज्यादा लोग बोली लगाने के लिए है। इन नंबरों के लिए अंतिम बोली सोमवार की शाम छह बजे तक लगेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें