ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजानलेवा ई रिक्शे का फिटनेस टेस्ट होगा

जानलेवा ई रिक्शे का फिटनेस टेस्ट होगा

आरटीओ कार्यालय

जानलेवा ई रिक्शे का फिटनेस टेस्ट होगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Feb 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आरटीओ कार्यालय

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

राजधानी में हजारों की संख्या में दौड़ रहे जानलेवा ई रिक्शे का फिटनेस टेस्ट होगा। फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले ही ई रिक्शा सवारी ढोह सकेंगे। शहर में तीन हजार के आसपास ऐसे ई रिक्शे सवारी ढो रहे हैं जिनकी उम्र पूरी हो चुकी हैं। ये कभी भी सड़क हादसे कर सकते हैं। ऐसे रिक्शों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर पुन: फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा। जिसका फिटनेस शुल्क ई रिक्शा मालिक को जमा करना होगा।

आरटीओ प्रशासन एके सिंह ने बताया कि काफी संख्या में ई रिक्शे जर्जर अवस्था में चल रहे है। इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। बता दें कि आपके प्रतिष्ठित दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार के संस्करण में ‘दस हजार ई रिक्शे जानलेवा नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए आरटीओ ने जानलेवा रिक्शों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना तैयार कर रहे है। ताकि कबाड़ हो चुके वाहन व बगैर डीएल चल रहे ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करके सवारियों के जान के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।

तीन वर्ष तक के लिए फिटनेस कराना होगा

जो रिक्शे खतरनाक है उन्हें पुन: तीन वर्ष तक के लिए आरटीओ को फिटनेस कराना होगा। शुरूआत में ई रिक्शे का फिटनेस दो वर्ष तक के लिए हुआ था। ऐसे ई रिक्शा मालिकों को तीन वर्ष तक के लिए 7200 रुपये टैक्स, एक हजार रुपये पुन: रजिस्ट्रेशन व छह सौ रुपये फिटनेस फीस जमा करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें