ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकामकाज-एस-4 का जेल भरो आंदोलन अब 28 फरवरी को

कामकाज-एस-4 का जेल भरो आंदोलन अब 28 फरवरी को

-पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए स्थगित किया कार्यक्रम-पुरानी पेंशन बहाली अभियान के लिए किया जा रहा...

कामकाज-एस-4 का जेल भरो आंदोलन अब 28 फरवरी को
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 16 Feb 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

-पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए स्थगित किया कार्यक्रम

-पुरानी पेंशन बहाली अभियान के लिए किया जा रहा आंदोलन

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत 18 फरवरी को होने वाले जेल भरो आंदोलन को आगे बढ़ा दिया गया है। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अब उनका आंदोलन 28 फरवरी को लखनऊ में होगा।

यह जानकारी अध्यक्ष एसपी तिवारी, प्रदेश संयोजक सुशील कुमार पांडे ने बताया कि 15 फरवरी देर शाम संयोजक मंडल की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। ‘एस-4 के महासचिव आरके निगम और उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह यादव ने आतंकी हमले की निंदा की है। जनभावनाओं को देखते हुए अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। आपात बैठक में प्रदेश संयोजक योगेगश त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह, सह संयोजक आरके वर्मा, जनपद लखनऊ के संयोजक आरपी मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें