ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडॉ. सम्पूर्णानन्द की जयन्ती मनायी

डॉ. सम्पूर्णानन्द की जयन्ती मनायी

भाजपा प्रदेश मुख्यालय कमल ज्योति कक्ष मे प्रख्यात शिक्षाविद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानन्द जी की जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने...

डॉ. सम्पूर्णानन्द की जयन्ती मनायी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 01 Jan 2019 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा प्रदेश मुख्यालय कमल ज्योति कक्ष मे प्रख्यात शिक्षाविद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानन्द जी की जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने डॉ. सम्पूर्णानन्द जी को आदर्श व्यक्तिव, महान शिक्षाविद, समाजसेवी व देश का महान नेता बताया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार ने डॉ. सम्पूर्णानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी की राजनैतिक डायरी की प्रस्तावना डॉ. सम्पूर्णानन्द जी द्वारा लिखित है। डॉक्टर साहब ने पांचजन्य, राष्ट्र्धर्म में कई लेख लिखे जबकि वह कांग्रेस पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री थे। इससे हम सभी को डॉ. सम्पूर्णानन्द जी के व्यक्तिव की देखने को मिलती है। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी भारत दिक्षीत, संगठन मंत्री ओम प्रकाश ने अपने विचार रखे। कमल ज्योति के संम्पादक राजकुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर अशोक तिवारी, विभूति नारायण सिंह, जयति श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना आदि गणमान्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें