ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएनडीआरएफ ने 1206 लोगों का निःशुल्क इलाज किया

एनडीआरएफ ने 1206 लोगों का निःशुल्क इलाज किया

- उप-महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया गया शिविर

एनडीआरएफ ने 1206 लोगों का निःशुल्क इलाज किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Sep 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

11 एनडीआरएफ ने बुधवार को निर्धन जनसामान्य के लिए आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन लखनऊ में शुरू किया। श्री बाल रामलीला समिति, सुदर्शन पुरी, ऐशबाग में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमे कुल 1206 लोगो का सम्पूर्ण इलाज, 258 लोगो का पैथोलॉजी जांच और 128 लोगों का ईसीजी किया गया I यह शिविर उप-महानिरीक्षक (डी.आई.जी.) आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा भी मौजूद रहे। एनडीआरएफ की मेडिकल टीमों में डा. सुधीर कुमार, डा. ऐ. एन. त्रिपाठी और डा. रीतू गुंज्याल के नेतृत्व में बस्तियों और मोहल्लों में गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य, चिकित्सा, उच्च मेडिकल सुविधाएं, दवाएं व समस्त जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई I 1300 लोगों को आधारभूत आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से दिया गया। लोगों को अपनी व घर के आसपास की साफ सफाई के बारे में भी जागरुक किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें