ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ के बाल कलाकार आश्रय फिल्म दलदल से बनेगे हीरो

लखनऊ के बाल कलाकार आश्रय फिल्म दलदल से बनेगे हीरो

घर में एक्टिंग और मिमिक्री कर सभी का मनोरंजन करने वाले 10 साल के आश्रय तिवारी को फिल्म में अभिनय करने का मौका मिल गया। गोमती नगर में रहने वाले आश्रय सातवीं कक्षा के छात्र हैं लेकिन उनके अन्दर...

लखनऊ के बाल कलाकार आश्रय फिल्म दलदल से बनेगे हीरो
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 12 Aug 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में एक्टिंग और मिमिक्री कर सभी का मनोरंजन करने वाले 10 साल के आश्रय तिवारी को फिल्म में अभिनय करने का मौका मिल गया। गोमती नगर में रहने वाले आश्रय सातवीं कक्षा के छात्र हैं लेकिन उनके अन्दर एक्टिंग, मॉडलिंग और मिमिक्री करने की गजब की प्रतिभा है। कुछ दिन पहले घर मे आये मेहमानों को आश्रय अभिनय कर के दिखा रहे थे। जिसको देख वहां मौजूद फिल्म निर्देशक दीपक सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ‘दलदल में हीरों के बचपन का किरदार सौंप दिया। आश्रय की एक्टिंग के देखने के बाद निर्देशक दीपक सिंह ने उन्हे अपनी भोजपुरी फिल्म के कुछ संवाद दिये जिसे आश्रय ने कुछ देर की तैयारी के बाद ही पूरे भावों के साथ पेश कर निर्देशक पर अपनी गहरी छाप छोड़ दी। फिल्म दलदल की शूटिंग लखनऊ में 5 अक्तूबतर से शुरू होगी। आश्रय स्कूल में डांस और अभिनय करने में हमेशा सबसे आगे रहते हैं। आश्रय का फिल्म चिल्लर पार्टी बहुत पसंद और उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर में दर्शील सफारी का अभिनय देखने के बाद एक्टिंग करने का मन बनाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें