जनसंवाद में सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की उठी आवाज

Lucknow News - -ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया कार्यक्रम का उदघाटन

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 28 Dec 2017 08:23 PM
share Share
Follow Us on
जनसंवाद में सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की उठी आवाज

-संवाद सामाजिक संस्थान और एक्शनएड की ओर से गोमती होटल में आयोजन

-ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया कार्यक्रम का उदघाटन

संवाद सामाजिक संस्थान और एक्शनएड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और वंचितों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं। सुधार के लिये क्या आवश्यक है जैसे विषयों पर गुरुवार को गोमती होटल में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि संवाद सामाजिक संस्थान की ओर से किये गये जनवांद कार्यक्रम की मैं सराहना करता हूं। गांव के लोगों का सम्पूर्ण विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है जिसको लेकर हमारी सरकार ने काम शुरू कर दिया है। जैतपुर बाराबंकी के विधायक उपेन्द्र रावत ने कहा कि लोगों के जन्म से लेकर मृत्यू तक सभी आवश्यकताओं के लिये सरकार की ओर से योजनाओं की व्यवस्था है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सभा में यूरोपियन यूनियन के सहयोग से किये गये एक अध्ययन के निष्कर्षों का प्रस्तुतिकरण करते हुए एक्शनएड के रीजनल मैनेजर खालिद चौधरी ने कहा कि समेकित बाल विकास योजना, मध्याह्न भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों तक पहुंच में पारदर्शिता बरती जाये। जमीनी स्तर पर इन योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी कमियां हैं। माधुरी हलवासिया और संस्था के अध्यक्ष राम बदन शुक्ला ने कहा कि जिलों में समेकित बाल विकास में प्रगति हुई है किन्तु बच्चों को मिलने वाले भोजन में कमी है जिसे पूरा करना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन सचिव अतुल तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अजय शर्मा, सरिता मौर्या, हिमांशु श्रीवास्तव, सतीश चंद्र आदि कई लोग शामिल हुये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें