ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ प्राणि उद्यान में बहराइच से लायी गई मादा तेंदुआ

लखनऊ प्राणि उद्यान में बहराइच से लायी गई मादा तेंदुआ

-शुक्रवार को पकड़े गये शावक की मां होने की पुष्टि होने जंगल में छोड़ा जायेगा-बहराइच में उसी स्थान से पकड़ी गई मादा तेंदुआ जहां से गांववालों को मिला था शावक लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालखनऊ प्राणि उद्यान...

लखनऊ प्राणि उद्यान में बहराइच से लायी गई मादा तेंदुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 14 Oct 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

-शुक्रवार को पकड़े गये शावक की मां होने की पुष्टि होने जंगल में छोड़ा जायेगा-बहराइच में उसी स्थान से पकड़ी गई मादा तेंदुआ जहां से गांववालों को मिला था शावक लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालखनऊ प्राणि उद्यान में शनिवार को एक मादा तेंदुआ भी पकड़ कर लाया गया है। यह मादा तेंदुआ भी बहराइच के उसी स्थान से मिला है जहां से शुक्रवार को एक शावक तेंदुआ गांव वालों को मिला था। निदेशक आरके सिंह के मुताबिक अभी इन दोनों को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। रविवार को मादा तेंदुए और शावक को पास-पास रखकर देखा जायेगा। अगर यह मादा तेंदुए का शावक निकला तो इन दोनों को जंगल में छोड़ दिया जायेगा। प्राणि उद्यान के निदेशक ने बताया कि 14 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे ग्राम रेहुआ मंसूर, थानाराम गांव, तहसील महसी, जिला बहराइच में पूर्व में लगाये गये पिंजड़े में एक मादा तेंदुआ पकड़ी गयी थी। उस मादा तेंदुआ को लगभग 3:30 बजे लखनऊ प्राणि उद्यान में बहराइच के स्टाफ की ओर से पहुंचाया गया। यह मादा तेंदुआ लगभग उसी स्थान से पकड़ी गयी है जहां से शुक्रवार को को एक तेंदुआ शावक प्राणि उद्यान, लखनऊ लाया गया था। वर्तमान में मादा तेंदुआ के सिर पर ऊपरी सतह पर कुछ मामूली चोटें भी आयी हैं, जिसका इलाज प्राणि उद्यान के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में लाया गया तेंदुआ शावक भी चिकित्सकों की देखरेख में प्राणि के पशु चिकित्सालय में रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें