ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतर्पण श्राद्ध करने से मिलता है मोक्ष

तर्पण श्राद्ध करने से मिलता है मोक्ष

-मृत बच्चों, सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया तर्पण -मनकामेश्वर उपवन घाट पर जल देकर याद किए गए पूर्वज तर्पण श्राद्ध करने से जिंदगी से जुड़े कई प्रकार से दोष दूर होते हैं। इसलिए ही अपने...

तर्पण श्राद्ध करने से मिलता है मोक्ष
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 20 Sep 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

-मृत बच्चों, सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया तर्पण -मनकामेश्वर उपवन घाट पर जल देकर याद किए गए पूर्वज तर्पण श्राद्ध करने से जिंदगी से जुड़े कई प्रकार से दोष दूर होते हैं। इसलिए ही अपने जानने और अज्ञात लोगों के लिए तर्पण श्राद्ध करना चाहिए। तर्पण श्राद्ध करने से मृत लोगों की आत्माओं को शान्ति मिलती है। यह बात बुधवार को डालीगंज स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट पर महंत देव्या गिरि ने कही। इस मौके पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मृत बच्चों और शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण कराया गया। देव्या चैरिटेबल ट्रस्ट और मनकामेश्वर मठ मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में तर्पण श्राद्ध का कार्यक्रम हुआ। इसमें महंत देव्या गिरि महाराज की अगुवाई में आचार्य श्यामलेश तिवारी ने मौजूद लोगों से तर्पण करवाया। अक्षत, जौ, तिल, कुश आदि सामग्री का इस्तेमाल कर लोगों ने अपने जानने वालों और अज्ञात लोगों को गोमती जल देकर तर्पण किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भी भागीदारी रही। श्रीमहंत देव्या गिरि ने बताया कि तर्पण के लिए मौजूद लोगों को निशुल्क सामग्री की व्यवस्था की गई। इस मौके पर महंत देव्यागिरि के साथ श्यामू सिंह जादौन, उपमा पांडेय, मातेश्वरी कश्यप, पवन तलवार, अमित, जगदीश, ज्योति जायसवाल, तारा कश्यप, किरन सिंह, खुशबू पांडेय, रीता, रेनू, गीता आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें