ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी से सजेगा भातखण्डे संगीत समारोह

गीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी से सजेगा भातखण्डे संगीत समारोह

राज्यपाल राम नाईक करेंगे समारोह का उद्घाटन लखनऊ। निज संवाददाता गीत, संगीत और नृत्य शास्त्रीय अंदाज में भातखण्डे संगीत समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। भातखण्डे संगीत सम विश्वविधालय की ओर से चार दिवसीय...

गीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी से सजेगा भातखण्डे संगीत समारोह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल राम नाईक करेंगे समारोह का उद्घाटन लखनऊ। निज संवाददाता गीत, संगीत और नृत्य शास्त्रीय अंदाज में भातखण्डे संगीत समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। भातखण्डे संगीत सम विश्वविधालय की ओर से चार दिवसीय समारोह का आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया जाएगा। संगीत समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। संगीत समारोह में विभिन्न प्रदेशों के कलाकार नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुतियां देखने को मिली। समारोह से सम्बंधित जानकारी संस्थान की कुलपति प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर ने दी। भातखण्डे कृति से होगा आगाज चार दिवसीय इस कार्यक्रम मे पहले दिन भातखण्डे संगीत संस्थान सम विवि के छात्रों द्वारा भातखण्डे कृति डा. सीमा भारद्वाज के निर्देशन में संस्थान के छात्र-छात्राएं पेश करेंगे। इसके बाद गोवा के डा. शशांक मक्तेश्वर की शास्त्रीय गायन की रसधार बहाएंगे। वहीं मुंबई की नृत्यांगना संध्या पुरेचा अपने साथियों के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। समारोह में दूसरे दिन वाराणसी के वायलिन वादक डा. वी बालाजी वायलिन से कर्णप्रिय रागों की प्रस्तुति देकर समारोह में रंग भरेंगे। वहीं कोलकाता के पंडित शुभांकर बनर्जी तबले पर अपनी ऊंगलियों का जादू बिखेरेंगे। तीसरे दिन कमलेश दुबे व डा. जयश्री राय के निर्देशन में छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद मुंबई के रवींद्र चारी सितार वादन करेंगे। दिल्ली के पंडित जय किशन महाराज व उनके साथी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। समारोह के आखिरी दिन तालवाद्य कचहरी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका निर्देशन डॉ. मनोज कुमार मिश्र करेंगे। वहीं पुणे की आरती अंकलीकर टिकेकर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें