चारबाग फुटओवर ब्रिज के लिए लगेगी लिफ्ट
चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्टें लगाई जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि...

चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्टें लगाई जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को वहां निरीक्षण किया। सहायक अभियंता केपी गुप्ता को इस संबंध में निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने बताया कि फुटओवर ब्रिज पर ऊपर चढ़ने के लिए यात्रियों को रैम्प या सीढ़ियों के रास्ते जाना पड़ता है। इसके चलते लोग फुटओवर ब्रिज का प्रयोग न कर ट्रैफिक के बीच सड़क पार करते हैं, जिससे हादसों का भी जोखिम रहता है। इसके दृष्टिगत फुटओवर ब्रिज के तीनों इंट्री-एक्जिट प्वाइंट्स पर लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये। कंसल्टेंट के माध्यम से तीनों जगहों का परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा फुटओवर ब्रिज के स्ट्रक्चर का राइट्स एजेंसी के माध्यम से थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसमें जो और खामियां हैं उसे भी एलडीए दुरुस्त कराएगा।
बटलर पार्क में बनेगा ओपन जिम
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को बटलर पैलेस पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क में औद्यानिकीकरण कराया जाए। बच्चों के खेलकूद के लिए झूले लगाने के साथ बड़ों के लिए ओपन जिम बनाया जाए।