नगर निगम ने शराब की 10 दुकानें सील करायीं
Lucknow News - लखनऊ में नगर निगम ने बुधवार को 10 शराब की दुकानों को लाइसेंस शुल्क न जमा करने के कारण सील कर दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध हुआ, लेकिन नगर निगम का दस्ता पीछे नहीं हटा। सीलिंग के बाद दुकानदारों ने...

सीलिंग के दौरान हुआ विरोध, लाइसेंस शुल्क न जमा कराने पर की गयी कार्रवाई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को 10 शराब की दुकानें सील करायीं। लाइसेंस शुल्क न जमा करने के चलते इनकी दुकानें सील करायी गयीं। सीलिंग को लेकर विरोध भी हुआ। इसके बावजूद दस्ता पीछे नहीं हटा। सील होने के बाद लोगों ने पैसा जमा कराया। नगर निगम के दस्ते ने आशीष जायसवाल की चारबाग की देसी शराब, प्रशपेंद्र सिंह की चारबाग की देशी शराब, माया देवी की मवईया रेलवे क्रॉसिंग, संदीप जायसवाल की अंग्रेजी शराब की सुभाष मार्ग की, प्रीती जायसवाल की अंग्रेजी शराब की मवईया क्रॉसिंग की, सरिता की मॉडल शॉप की गुरूनानक मार्केट-चारबाग की दुकान सील करायी। इसके अलावा शिखा सिंह की मॉडल शॉप की गुरूनानक मार्केट की, दीपमाला जायसवाल की बीयर शॉप की सुभाष मार्ग की, कोमल जग्गी की बियर शॉप तथा अरविंद जायसवाल की बीयर शॉप की मवईया की दुकान सील करायी गयी। सीलिंग के बाद 3,52,000 रुपये लाइसेंस फीस का भुगतान इन लोगों ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।