ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदो पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निरस्त

दो पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निरस्त

घटतौली में पकड़े गए राजधानी के दो और पेट्रोल पम्पों का प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त कर दिया है। लाइसेंस निरस्त किए जाने वाले पम्पों में खुजौली स्थित पांचजन्य फिलिंग स्टेशन और कैम्पवेल रोड स्थित प्रथम...

दो पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 04 Aug 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

घटतौली में पकड़े गए राजधानी के दो और पेट्रोल पम्पों का प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त कर दिया है। लाइसेंस निरस्त किए जाने वाले पम्पों में खुजौली स्थित पांचजन्य फिलिंग स्टेशन और कैम्पवेल रोड स्थित प्रथम फिलिंग स्टेशन शामिल हैं। इन पम्पों को मिलाकर आपूर्ति विभाग घटतौली में पकड़े गए राजधानी के 22 पेट्रोल पम्पों के लाइसेंस अब तक निरस्त कर चुका है। पेट्रोल पम्पों की डिस्पेंसिंग यूनिट में चिप लगाकर या अन्य माध्यमों से घटतौली में धरे गए इन दोनों पम्पों की डीलरशिप इंडियन ऑयल ने 21 जुलाई को निरस्त की थी। पांचजन्य फिलिंग स्टेशन पर एसटीएफ ने छापामार कार्रवाई के दौरान चिप लगाकर घटतौली पकड़ी गई थी। जबकि प्रशासन द्वारा गठित विशेष जांच दल की कार्रवाई में कैम्पवेल रोड स्थित प्रथम फिलिंग स्टेशन पर घटतौली पकड़ी गई थी। इसके बाद इंडियन ऑयल ने इन दोनों पम्पों की डीलरशिप को निरस्त कर दिया था। इसके बाद आपूर्ति विभाग ने इन दो पम्पों पर अब कार्रवाई की है। डीएसओ केएल तिवारी ने बताया कि प्रथम और पांचजन्य फिलींग स्टेशन के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। विभाग डीजल बिक्री के लिए यह लाइसेंस पेट्रोल पम्पों को देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें