ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमंडलायुक्त ने अमीरूद्दौला लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने अमीरूद्दौला लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

लखनऊ। निज संवाददातामण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने शुक्रवार को अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और यहां चल रहे सुधार के कामो का जायजा लिया। उन्होंने पुस्तकालय में रखी पुस्तकों और पाण्डुलिपियों...

मंडलायुक्त ने अमीरूद्दौला लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 Nov 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने शुक्रवार को अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और यहां चल रहे सुधार के कामो का जायजा लिया। उन्होंने पुस्तकालय में रखी पुस्तकों और पाण्डुलिपियों को भी देखा।

इस लाइब्रेरी को सुधारने के लिए सरकार ने सवा सत्तावन लाख रूपए दिए थे। सुदृढीकरण का कार्य अगले वर्ष जनवरी में पूरा करा लिया जाएगा। 1868 में स्थापित लाइब्रेरी 1926 से इसी भवन में संचालित हो रही है। इस पुस्तकालय में एक लाख साठ हजार पुस्तकें विभिन्न विषयों की है। इसमें प्रतिदिन दो सौ अघिक छात्र- छात्राएं शिक्षा, कम्प्टीशन और रिसर्च के बारे में अध्ययन के लिए आते हैं। इस लाइब्रेरी में 200 रुपए कासन मनी सहित 450 रुपए में सदस्यता दी जाती है। मंडलायुक्त ने लाइब्रेरी के डिजिटल कैटलांग बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें