लखनऊ। कार्यालय संवाददाताहजरतगंज स्थित इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद मुख्य गेट के पुर्ननिर्माण के लिए मुतव्वली अधिवक्ता मोहम्मद हैदर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा है। अतिक्रमण के चलते इमामबाड़े का मुख्य गेट बुधवार को भरभरा कर गिर गया था। वहीं, उलमा ने भी इमामबाड़े का गेट गिरने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा कर गेट को कमजोर करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।इमामबाड़े के मुताव्वली मोहम्मद हैदर ने बताया कि मुख्य गेट पर एक होटल ने कब्जा कर अपना किचन बना लिया था। एएसआई के नियमों के खिलाफ जाकर गेट के स्वरूप में भी बदलाव किया गया। इसकी वजह से इमामबाड़े का भव्य मुख्य गेट गिर गया। हालांकि, लॉक डाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा था, जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। अमूमन यहां पर काफी संख्या में भीड़ जमा रहती है। मोहम्मद हैदर ने बताया की होटल के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दे दी गई। साथ ही एएसआई से पत्र लिख कर जल्दी काम शुरू कराने को कहा गया है। मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी समेत अन्य उलमा ने भी इमामबाड़े का गेट जल्द बनवाए जाने को कहा है।
अगली स्टोरी