लेसा ने मानी गलती, पीड़ित परिवार को दिया पांच लाख रुपये मुआवजा
Lucknow News - हुसैनगंज के शंकरपुरी में करंट लगने से बच्चे की मौत के मामले में लेसा ने अपनी गलती मान ली है। जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित पिता के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। 27 जुलाई को फहद नामक 8...

हुसैनगंज के शंकरपुरी में करंट लगने से हुई बच्चे की मौत के मामले में आखिरकार लेसा ने अपनी गलती मान ली है। गुरुवार को सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट आने के बाद लेसा ने पीड़ित पिता के बैंक खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। विद्युत निदेशालय ने गुरुवार को ही अपनी जांच रिपोर्ट बिजली विभाग को सौंपी, जिसमें लेसा की लापरवाही सामने आई थी। हुसैनगंज डिवीजन के शंकरपुरी में 27 जुलाई को फहद नाम के आठ वर्षीय बच्चे की लेसा के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जांच पड़ताल में ट्रांसफार्मर के सुरक्षा घेरे के गेट पर जाली नहीं लगी हुई थी।
विद्युत दुर्घटना के बाद लेसा ने फीडर मैनेजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट बिजली विभाग को गुरुवार को सौंप दी है। जांच में लेसा की लापरवाही का खुलासा हुआ है। इस बात को मानते हुए लेसा ने पीड़ित के पिता के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए है। ----------------- वर्जन विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित के परिवारीजन के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता, हुसैनगंज डिवीजन, लेसा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




