ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रधानमंत्री के बयान से लेखपालों में जगी उम्मीद

प्रधानमंत्री के बयान से लेखपालों में जगी उम्मीद

लखनऊ। निज संवाददाता

प्रधानमंत्री के बयान से लेखपालों में जगी उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Jul 2018 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री ने कहा- देश को या तो प्रधानमंत्री चलाता या पटवारी लखनऊ। निज संवाददाताप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के .... देश को या तो प्रधानमंत्री चलाता या पटवारी... वाले बयान से लेखपाल गदगद हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रविवार को प्रधानमंत्री ने प्रदेश में हुए रिकार्ड निवेश में लेखपालों के महत्व को बताए जाने ने लेखपालों में नई ऊर्जा भरने के साथ ही नई उम्मीद भी जगा दी है। मुख्यमंत्री के सामने दिए गए इस बयान के बाद लेखपाल मान रहे हैं कि उनकी सभी जायज मांगे अब जरूर पूरी होंगी। लेखपाल बीते कई वर्षों से लैपटॉप, मोबाइल समेत वेतन, भत्तों, पात्रता और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। पिछली सरकार ने उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया। इधर नई सरकार के एक वर्ष पूरा होने के बाद जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो लेखपालों ने 15 दिनों तक कामकाज बंद कर दिया। शासन के आश्वासन के बाद भी अभी उनकी एक मांग पूरी नहीं हुई है। रविवार को प्रधानमंत्री ने जब प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के आगे प्रदेश में आए रिकार्ड ब्रेकिंग निवेश में पटवारियों के योगदान की चर्जा की, लेखपालों को प्रधानमंत्री के साथ देश चलाने वाला बताया तो प्रदेश के लेखपालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेखपाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने लेखपालों के महत्व को जो सम्मान दिया है, इसके लिए सभी लेखपाल प्रधानमंत्री के दिल से आभारी हैं। लेखपालों को अब भरोसा हो गया है कि जल्द ही उनकी मांगे मान ली जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें