सुशांत गोल्फ सिटी में हो रहा अवैध निर्माण सील
Lucknow News - लखनऊ में एलडीए की टीम ने अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। यह निर्माण बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत किए जा रहा था। जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक और पुलिस बल ने मिलकर यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 March 2025 05:00 AM

लखनऊ। अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में किए जा रहे एक अवैध निर्माण को सोमवार को एलडीए की टीम ने सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि महेश कुमार, रितम प्रिया व अन्य सुशांत गोल्फ सिटी के महमूदपुर, मुजफ्फरनगर घुसवल में भूखण्ड संख्या-सी-1 पर लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त निर्माण कार्य को सील कर दिया गया। सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय ने स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से यह कार्य किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।