ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएलडीए ने विरोध के बीच गोमतीनगर विस्तार से हटाया अतिक्रमण

एलडीए ने विरोध के बीच गोमतीनगर विस्तार से हटाया अतिक्रमण

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को गोमती नगर विस्तार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर 50 से अधिक अस्थायी दुकानें तोड़...

एलडीए ने विरोध के बीच गोमतीनगर विस्तार से हटाया अतिक्रमण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को गोमती नगर विस्तार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर 50 से अधिक अस्थायी दुकानें तोड़ दीं।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पिछले सप्ताह गोमती नगर विस्तार क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसमें सेक्टर-5 एवं 6 के मध्य 45 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकानें लगी मिली थीं। उन्होंने दुकानें हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं अजीत कुमार के साथ अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने दुकानों को हटवाया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे अस्थायी निर्माण करके बांस-बल्ली व सब्जी मंडी संचालित की जा रही थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें