ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएलडीए के पीएम आवास को मिली फाइव स्टार रेटिंग

एलडीए के पीएम आवास को मिली फाइव स्टार रेटिंग

शारदानगर व बसंतकुंज योजना में तैयार हो रहे आवास एलडीए के पीएम आवास को मिली फाइव स्टार...

एलडीए के पीएम आवास को मिली फाइव स्टार रेटिंग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 Jul 2020 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदानगर व बसंतकुंज योजना में तैयार हो रहे आवासलखनऊ। प्रमुख संवाददातागरीबों के आवासों में हवा व रोशनी की अब कोई कमी नहीं रहेगी। शारदानगर व बसंतकुंज योजना में बन रहे पीएम आवास कुछ इसी तरह के होंगे। एलडीए इन आवासों को सामान्य लागत से दस प्रतिशत कम खर्च पर बना रहा है। यूपीनेडा ने एलडीए के इन पीएम आवासों को एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड के मानक पर खरा उतरने के लिए फाइव स्टार रेटिंग दी है। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय एजेंसी यूएसऐड व मैटरी ने भी एलडीए की इस सफलता की सराहना की थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण शारदानगर योजना में 2256 व इतने ही बसंतकुंज योजना में आवास बना रहा है। भवन निर्माण में एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड (एसीबीसी) को अनिवार्य कर दिया गया है। बड़े आवासों में तो यह संभव है लेकिन छोटे आवासों में इस मानक को पूरा कर पाना संभव नहीं था। लेकिन एलडीए के अभियंताओं ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए असंभव कार्य को संभव कर दिया। दोनों ही योजना में गरीबों के बन रहे पीएम आवासों में एसीबीसी के मानकों का पूरा खयाल रखा है। मुख्य अभियंता इंदुशेखर ने कहा कि कम बजट में एसीबीस मानक पर पीएम आवास बनाना चुनौती था जिसे एलडीए ने कर दिखाया। उत्तर भारत में एलडीए पहली सरकारी एजेंसी है जो सामान्य लागत से दस प्रतिशत कम बजट में इन आवासों को तैयार कर रहा है। बीते 26 जून को हुए वेबिनार में देश-विदेश से लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें एलडीए की इस सफलता को खूब सराहा गया। यूपीनेडा ने भी एसीबीसी के मानक पर आवासों को फाइव स्टार रेटिंग दी है।30 जुलाई से खुलेगा पंजीकरणइंदु शेखर सिंह ने बताया कि योजना का रेरा में पंजीकरण हो गया है। इसके लिए पंजीकरण 30 जुलाई से खुल जाएगा। लोगों को आनलाइन ही आवेदन करना होगा। एलडीए की वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड करके आवेदन किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें