ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग में अग्निकांड के दोषियों पर होगी कार्रवाई

चारबाग में अग्निकांड के दोषियों पर होगी कार्रवाई

चारबाग में विराट इंटरनेशनल व एसएसजे होटल में आग की घटना के दोषी एलडीए के अफसरों पर जल्द कार्रवाई होगी। शासन की ओर से बैठाई गई जांच रिपोर्ट एलडीए को सौंप दी गई है। उसमें दोषी अवर अभियंता, अधिशासी...

चारबाग में अग्निकांड के दोषियों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 27 Jun 2019 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग में विराट इंटरनेशनल व एसएसजे होटल में आग की घटना के दोषी एलडीए के अफसरों पर जल्द कार्रवाई होगी। शासन की ओर से बैठाई गई जांच रिपोर्ट एलडीए को सौंप दी गई है। उसमें दोषी अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता, आर्किटेक्ट और अन्य अधिकारियों के नाम हैं।

चारबाग में बना विराट इंटरनेशनल और एसएसजे आवासीय प्लाट पर अवैध तरीके से बना है। गत दिनों आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद शासन ने एडीजी जोन राजवी कृष्णा की अध्यक्षता में जांच बैठाई थी। उन्होंने रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। गुरुवार को एलडीए अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई। रिपोर्ट में जिन अभियंताओं व अधिकारियों का नाम शामिल है उसमें ज्यादातर सेवानिवृत हो चुके हैं। कुछ का स्थानांतरण हो चुका है। जांच रिपोर्ट की अध्ययन के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें