ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकैलाश कुंज के अवैध कब्जे खाली कराएगा एलडीए

कैलाश कुंज के अवैध कब्जे खाली कराएगा एलडीए

एलडीए कैलाश कुंज से अवैध कब्जे खाली कराएगा। एलडीए सचिव जय शंकर दुबे ने इसके लिए अधिशासी अभियत्ता चक्रेश जैन व व्यवस्थाधिकारी अशोक पाल सिंह की एक कमेटी बना दी है। कमेटी कैलाश कुंज का निरीक्षण कर इसमें...

कैलाश कुंज के अवैध कब्जे खाली कराएगा एलडीए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Oct 2017 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडीए कैलाश कुंज से अवैध कब्जे खाली कराएगा। एलडीए सचिव जय शंकर दुबे ने इसके लिए अधिशासी अभियत्ता चक्रेश जैन व व्यवस्थाधिकारी अशोक पाल सिंह की एक कमेटी बना दी है। कमेटी कैलाश कुंज का निरीक्षण कर इसमें रह रहे अवैध कब्जेदारों को चिन्हित करेगी। इसके बाद इन्हें खाली कराया जाएगा। खाली कराने के बाद इसे बेचने पर विचार होगा। कमेटी इसके बेचने के तरीकों पर भी सुझाव देगी। अगर दुकानें नहीं बिकेगी तो इसे तोड़कर दोबारा नए हिसाब से बनाया जाएगा। एलडीए पहले भी कई बार कैलाश कुंज से अवैध कब्जे खाली करा चुका है। एलडीए के कर्मचारियों की मिली भगत से यहां अवैध कब्जे हुए हैं। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी यहां के अवैध कब्जेदारों से महीने में किराया वसूलते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें