ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएलडीए के दस्ते पर पथराव, अवर अभियंता को फूटा सिर

एलडीए के दस्ते पर पथराव, अवर अभियंता को फूटा सिर

-आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव, जाम लगाया लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता एलडीए के प्रवर्तन दस्ते पर गुरुवार को फिर से हमला हो गया। इस बार विरोध कर रहे लोगों की ओर से किये गये पथराव में अवर अभियंता...

एलडीए के दस्ते पर पथराव, अवर अभियंता को फूटा सिर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 08 Jun 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

-आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव, जाम लगाया लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता एलडीए के प्रवर्तन दस्ते पर गुरुवार को फिर से हमला हो गया। इस बार विरोध कर रहे लोगों की ओर से किये गये पथराव में अवर अभियंता संजीव गुप्ता का सिर फट गया। इसके बाद तो माहौल ही बदल गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गये। विरोध करने वालों का आरोप है कि पुलिस लाठीचार्ज में रिंकू सोनकर(35) का हाथ टूट गया। सद्दाम, साहिल, विशाल, छुटकी, भानू, शब्बीर अली, रामकेवल को लाठियां पड़ीं। इसके बाद तो मामला और तूल पकड़ गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने बाजाराखाला चौकी के सामने ऐशबाग जाने वाली सड़क जाम कर दी और एलडीए व पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद नाराज लोगों को शांत कराकर रास्ता खाली कराया गया। गुरुवार को ऐशबाग के रामनगर धोबीघाट में अवैध कब्जा हटाने के दौरान फिर से एलडीए के अधिकारियों को हमले का सामना करना पड़ा। कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने दस्ते पर पथराव कर दिया, जिसकी चपेट में आने से अवर अभियंता संजीव गुप्ता का सिर फट गया। इसके बाद पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज में विरोध करने वाले कई लोग घायल हो गये। पार्किंग के लिये बनाए अवैध गैराज तोड़ने पहुंचे थे अधिकारी गुरुवार दोपहर एलडीए के सहायक अभियंता ओपी गुप्ता, आरएस सिंह, अवर अभियंता संजीव गुप्ता व अतुल मिश्रा के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने धोबीघाट पर बने पार्किंग गैराज को ध्वस्त कर दिया। यह देखते ही वहां बस्तियों में रहने वाले लोग आक्रोशित हो गए और दस्ते पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार, दो से तीन कर्मचारियों की पीठ पर पत्थर लगे, जबकि वहां मौजूद अवर अभियंता संजीव गुप्ता के सिर पर एक पत्थर लग गया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और विरोधियों को दूर तक खदेड़ दिया। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने पर संभली स्थिति मामले के तूल पकड़ने की जानकारी मिलते ही एलडीए के अधिकारियों ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भिजवाकर उन्होंने स्थिति संभली। हालांकि इसके बाद नाराज लोगों ने ऐशबाग सीओ कार्यालय के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। और भड़क गए बस्ती के लोग बस्तियों में रहने वाले लोग पुलिस की कार्यशैली से और नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने बाजारखाला चौकी जहां ऐशबाग सीओ कार्यालय भी है। उसके सामने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। नहीं मिला कब्जा एलडीए ने 2003 और 2004 में रामनगर आवासीय योजना में 80 भूखंड लोगों को आवंटित किए थे लेकिन आवंटियों को कब्जा नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने अवैध रूप से गैराज बना लिया था। हाइकोर्ट ने आवंटियों के पक्ष में फैसला सुनाया और कब्जा मुक्त करने का आदेश एलडीए को दिया। इसी क्रम में एलडीए का प्रवर्तन दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंचा था। आक्रोशित लोगों का आरोप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले रईस अहमद, मो. शमीम, पवन गौतम, शफीक, सोनू आदि का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया। जिससे कई लोगों को चोटें आईं। मौके पर पहुंचे सीओ बाजारखाला आलोक सिंह ने लोगों को शांत कराया। दस्ते पर पथराव किए जाने से एक जेई घायल हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर भिजवाया गया था। पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अब पूरा प्रयास किया जाएगा कि कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे। जयशंकर दुबे, सचिव, एलडीए गोमतीनगर में भी खाली कराया कब्जा गोमतीनगर में भी 5/130 विनय खंड में अवैध कब्जा हटवाया गया। ढाई हजार स्क्वायर फीट पर प्राइवेट लोगों ने कब्जा कर रखा था। भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटाने पहुंचे एलडीए की टीम ने कार्रवाई शुरू की और सारे अवैध कब्जे हटवा दिये। अभियान में सहायक अभियंता दिवाकर त्रिपाठी, अवर अभियंता नरेन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता मौजूद रहे। एलडीए वीसी ने कहा कि सम्मान में आंच नहीं आने देंगे अवैध कब्जों को हटाने के दौरान रोजाना अधिकारियों पर हो रहे हमलों को लेकर गुरुवार को अवर इंजीनियर संघ लखनऊ शाखा के पदाधिकारी एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह से मिले। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, महासचिव रविशंकर राय ने उनसे सुरक्षा की मांग की जिसपर उपाध्यक्ष दावा किया गया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान पर आंच नहीं आने नहीं दी जायेगी। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें