महिला अधिवक्ता ने कोतवाल पर लगाया अभद्रता का आरोप
Lucknow News - लखनऊ में एक महिला अधिवक्ता ने पुलिस पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। महिला अधिवक्ता बीनू राज ने कहा कि जब वे एक मुकदमे की जानकारी लेने गईं, तो...

लखनऊ, संवाददाता। मुकदमे की जानकारी करने पहुंची महिला अधिवक्ता से इंस्पेक्टर, महिला दरोगा व महिला सिपाही पर अभद्रता, गाली गलौज की। इन आरोपों को लेकर महिला अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। महिला अधिवक्ता बीनू राज के मुताबिक एक मुकदमे की जानकारी लेने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पहुंची थी। आरोप है कि थाना प्रभारी, एक महिला दरोगा व महिला सिपाही ने अभद्र व्यवहार करते हुए जानकारी देने से मना कर दिया। आरोप है कि फर्जी अधिवक्ता कहते हुए पहचान पत्र जमा कराने की बात की और फर्जी मुकदमे में बंद करने की धमकी दी। गाली गलौज भी की। इस बारे में इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक महिला वकील एक पीड़ित युवती का बयान अपने सामने कराना चाह रही थीं।
महिला दरोगा उससे अकेले में बयान लेना चाह रही थीं। महिला दरोगा ने वकील को बाहर इंतजार करने को कहा, जिसके बाद महिला अधिवक्ता भड़क गईं और हंगामा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




