ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण

डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण

हुसड़िया से अम्बेडकर चौराहे तक मार्ग का डा. दिनेश शर्मा ने किया लोकार्पणप्रतिमा लगाने की इच्छा जताईलखनऊ। प्रमुख संवाददातागोमतीनगर में अम्बेडकर चौराहे से हुसडिय़ा चौराहे तक का मार्ग अब डा. अखिलेश दास...

डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 23 Oct 2017 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसड़िया से अम्बेडकर चौराहे तक मार्ग का डा. दिनेश शर्मा ने किया लोकार्पणप्रतिमा लगाने की इच्छा जताईलखनऊ। प्रमुख संवाददातागोमतीनगर में अम्बेडकर चौराहे से हुसडिय़ा चौराहे तक का मार्ग अब डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम के प्रस्ताव पर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर लोगों ने डा. गुप्ता के योगदान को याद किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शर्मा ने कहा कि डा. दास की प्रतिमा लगाने की उनकी इच्छा है। नगर निकाय चुनाव बाद विधिक सलाह के बाद जल्द ही डा. दास की आदमकद प्रतिमा लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे राजनीतिज्ञ बहुत कम हैं जिन्होंने दलीय सीमाओं व राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखा हो। इस राजनीतिक शून्यता को अटल बिहारी बाजपेयी, हरिकिशन सिंह सुरजीत, चंद्रशेखर सिंह व डा.अखिलेश दास गुप्ता ने बखूबी भरने का काम किया है। उन्होंने राजनीतिक मतभेदों को अपने मधुर संबधों में कभी बाधक नहीं बनने दिया। डा. शर्मा ने कहा कि डा.अखिलेश दास गुप्ता ने लखनऊ के विकास के साथ ही शिक्षा, खेल व राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की सही में मिसाल कायम की। दीवाली से लेकर ईद तक हर किसी की खुशी में वह शरीक हुए। इस मौके पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर आज एक ऐसी शख्सियत को हमें याद करने का मौका मिला जिसने लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया। चाहे वो खेल जगत की पहचान रही हो या फिर शिक्षा। राजनीति हो या समाजसेवा का क्षेत्र। हर क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य रहा है। इस मौके पर पूर्व सभासद सुशील दुबे, बीबीडी ग्रुप की अध्यक्ष चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता व बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर, आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें