ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, दो घायल, विधानभवन पर घंटों चला प्रदर्शन

पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, दो घायल, विधानभवन पर घंटों चला प्रदर्शन

- आरक्षी भर्ती का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - चार घंटा चले प्रदर्शन से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, सीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त लखनऊ। निज संवाददाता सिपाही...

पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, दो घायल, विधानभवन पर घंटों चला प्रदर्शन
Center,LucknowWed, 24 May 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

- आरक्षी भर्ती का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - चार घंटा चले प्रदर्शन से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, सीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त लखनऊ। निज संवाददाता सिपाही भर्ती 2015-16 का अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर संघर्षरत अभ्यर्थियों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। विधानभवन के घेराव को निकले अभ्यर्थियों पर बर्लिंगटन चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी विधानभवन पहुंचे और वहां सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मामला बिगड़ता देख जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात सीएम से कराई। वहां मिले आश्वासन के बाद करीब चार घंटे तक चलने वाला यह प्रदर्शन समाप्त हो सका। इस दौरान हजरतगंज और आस-पास के इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही। बुधवार सुबह करीब सात बजे ही अभ्यर्थी चारबाग में जुटने लगे थे। जैसे ही उनकी संख्या सैकड़ों में पहुंची वह विधानभवन की ओर पैदल ही कूच कर गए। बर्लिंगटन चौराहा पर पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकन चाहा तो अभ्यर्थी उग्र हो गए। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें अमित कुमार और एक अन्य अभ्यर्थी को गंभीर चोटें आ गईं। दोनों को ही बाकी साथियों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं लाठीचार्ज के बावजूद अभ्यर्थी रुके नहीं और टुकड़ियों में बंटकर सभी विधानभवन के गेट नम्बर 4 पहुंचे। इससे पहले की वह आगे बढ़ पाते बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने कई बार बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे। इन सबके बीच मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वीर बहादुर सिंह सहित पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात सीएम से कराई गई। दोपहर करीब 2 बजे वार्ता कर लौटे प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिले आश्वासन की बात कह प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। भीषण गर्मी में प्रदर्शनकारी हुए बेहोशभीषण गर्मी में प्रदर्शन कर रहे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। गाजीपुर के बब्बन और बलिया के जितेन्द्र सिंह गश खाकर सड़क पर गिर पड़े। पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों को ऐंबुलेंस से सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। यह है मामलाप्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वीरबहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 दिसंबर में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस व पीएससी आरक्षी के 34716 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें 28916 पुरष व 5800 महिला आरक्षी के पद थे। शारीरिक मापदण्ड से लेकर दस्तावेज की जांच तक सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी बस अंतिम परिणाम आना बाकी था। इसी दौरान कुछ लोगों ने भर्ती प्रक्रिया से संबंधित उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर कर दी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अंतिम परिणाम पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि सरकार के अधिवक्ता की ओर से न्यायालय में प्रभावी पैरवी न करने के कारण हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इससे पहले भी मिल चुका है आश्वासन प्रदर्शनकारी साक्षी यादव ने बताया कि इससे पहले भी सीएम ने उन्हें कोर्ट में उचित पैरवी का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि इसी माह की 3 तारीख को उनके प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर उच्च न्यायालय में 20 जनवरी 2017 को सुरक्षित किए गए भर्ती परिणाम को जल्द जारी कराने में सहयोग की गुहार लगाई थी। तब सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें