वर्ष 2013 में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज स्थित पुलिस भर्ती मुख्यालय घेरने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने जब प्रदर्शन कर रहे युवकों को हटाने का प्रयास किये तो वे पुलिस पर भड़क उठे। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। अचानक हुए लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गयी। लाठीचार्ज ने तीन युवकों के सिर पर चोट लगी, जबकि कई घायल हैं।
बर्लिंग्टन चौराहे पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को किसी तरह पुलिस ने ईको गार्डेन पहुंचा, जहां पर वह लोग अपनी मांगों को लेकर घरने पर बैठे हैं।
वर्ष 2013 में यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती के मामले में अब तक नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज चयनित 11786 अभ्यर्थी काफी लम्बे समय से नियुक्ति दिलाने जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने सोमवार को हुसैनगंज स्थित भर्ती बोर्ड मुख्यालय घेरे का ऐलान किया था।